साल की शुरुआत में ही कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने पैसेंजर व्हीक्ल के दाम में बढ़ोत्तरी की है। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। नई कार खरीदने के लिए ग्राहकों को मोटी रकम चुकानी होती है। वहीं कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो कि एकमुश्त भुगतान करने में असमर्थ होते हैं।

ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस यानी लोन पर कार ऑफर करती है। अगर आप भी फाइनेंस पर कार लेने की सोच रहे हैं तो हुंडई की आई20 कार ले सकते हैं। इस कार के बेस मॉडल (Magna Diesel) को आप 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 8.19 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

आपको डाउनपेमेंट चुकाने के बाद कुल 8,41,467 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगी। इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। पांच साल के भीतर ब्याज सहित कुल 10,67,760 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 2,26,293 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।

इस दौरान आपको हर महीने 17,796 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा कम हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,41,467 रुपये का लोन लेना होगा जो कि सात साल में चुकाना होगा।

इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। सात साल के भीतर ब्याज सहित कुल 11,66,172 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 3,24,705 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको हर महीने 13,883 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा।