फाइनेंस पर कार लेना कई मायनों में एक फायदेमंद सौदा माना जाता है। वे लोग जिनकी इनकम कम है और एकमुश्त राशि का भुगतान कर नई कार लेने में असमर्थ हैं वह फाइनेंस के विकल्प को चुनकर कार खरीद सकते हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में नई कार लेने की सोच रहे हैं तो 84 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद Hyundai Grand i10 का सीएनजी वेरिएंट घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 8,36,677 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
आपको पांच साल तक प्रति माह 15,918 की ईएमआई का भुगतान करना होगा। पांच साल के टाइम पीरियड वाले इस लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी ब्याज वसुल करेगा। इस तरह आपको कुल 9,55,080 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,02,403 रुपये भरने होंगे।
अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप चाहते हैं कि ईएमआई थोड़ी और कम हो जाए तो आप 7 साल के टाइम पीरियड के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस पर आपको 7 साल तक प्रति माह 12,418 की ईएमआई का भुगतान करना होगा। लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी ब्याज वसुल करेगा। इस तरह आपको कुल 10,43,112 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,90,435 रुपये भरने होंगे।
इस कार की खासियतों की बात करें तो आपको 1197 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.63 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा। एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 20 किलो मीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है वहीं सीएनजी पर यह कार प्रति किलो ग्राम पर 26 किलो मीटर चलने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टीयरिंग मिलता है।