एक स्मार्टफोन में दो Whatsapp चलाना तो आसान है। अब तो स्मार्टफोन कंपनियां भी ऐसा ऑप्शन दे रही हैं कि एक ही मोबाइल में दो वॉट्सऐप चलाए जा सकें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक ही नंबर के वॉट्सऐप को 2 स्मार्टफोन्स में चला सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले आप उन दोनों फोन्स को अपने पास रखिए जिनमें वॉट्सऐप चलाना है। अब एक फोन में तो ऐप में वॉट्सऐप चलाएं और दूसरे फोन में गूगल क्रोम खोलें और वॉट्सऐप की वेबसाइट https://web.whatsapp.com/ पर जाएं। अब इस वेबसाइट के खुलते ही एक बार कोड दिखाई देगा। अब अपना दूसरा स्मार्टफोन लें और उसमें ऐप में वॉट्सऐप खोलें। अब ऐप में सबसे ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे। इस पर टैप करना है टैप करने के बाद कई ऑप्शन आ जाएंगे। इनमें से WhatsApp Web पर टैप करना है। इस पर टैप करते ही बार कोड स्कैन करने का ऑप्शन आ जाएगा। अब दूसरे फोन में आ रहे बारकोड को स्कैन कर लें। स्कैन कंपलीट होते ही दोनों फोन्स में वॉट्सऐप चलने लगेगा। इस तरह आप एक ही नंबर का वॉट्सऐप दोनों फोन्स में चला सकेंगे।
अब WhatsApp दो नए फीचर लाने वाला है। इन फीचर्स का नाम Swipe to reply और नया डार्क मोड (New Dark Mode) है। WhatsApp का पहला अपडेट स्वाइप टू रिप्लाई फिलहाल iOS पर मौजूद है और जल्द ही यह एंड्रॉयड पर आ जाएगा। स्वाइप टू रिप्लाई एक सिंपल फीचर है, जिसमें यूजर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को दाहिनी ओर स्वाइप करके उसका जवाब दे सकता है। यह एंड्रॉयड फोन में मिल रही मौजूदा व्यवस्था से कहीं तेज है। फिलहाल, एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप मैसेज का जवाब देने के लिए मैसेज को लंबे समय तक दबाना पड़ता है, इसके बाद जवाब देने का ऑप्शन आता है।
वॉट्सऐप का दूसरा फीचर डार्क मोड अपडेट है। ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले ही आ चुका है। वॉट्सऐप पर यह मोड इससे अलग नहीं होगा। डार्क मोड में प्लेटफॉर्म ग्रे (भूरा) कलर का हो जाता है। यह फीचर उस समय खासतौर पर उपयोगी होता है, जबकि आप ट्विटर और यूट्यूब का डार्क में इस्तेमाल करते हैं।