How to Create a Strong Password and Beat the Hackers: पासवर्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि बिना पासवर्ड के हमारी वसभी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं। चाहे वह हमारी ईमेल आईडी और, वर्क पोर्टल, ब्लॉग, बैंकिंग टूल्स या फिर सोशल मीडिया। एक स्ट्रांग पासरवर्ड हमारे लिए बहुत मायने रखता है। अगर हम एक स्ट्रांग पासवर्ड रखेंगे तो हैकर्स के फैलाए जाल से बच सकेंगे।
हैकर्स उन यूजर्स को आसानी से शिकार बनाते हैं जिनके पासवर्ड स्ट्रांग नहीं होते। अब सवाल यह है कि स्ट्रांग पासवर्ड आखिर बनते कैसे हैं? अगर आप एक लंबा पासवर्ड बनाएंगे तो इसे एक स्ट्रांग पासवर्ड माना जाएगा। अपना पासवर्ड कम से कम 10 कैरेक्टर का ही बनाएं। अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड सेट करें। मसलन अगर आपके फेसबुक अकाउंट में जो पासवर्ड है वह आपके इंटरनेट बैंकिंग का न हो।
अगर आप सभी अकाउंट पर एक ही पासवर्ड सैट करते हैं मान लीजिए किसी एक अकाउंट का पासवर्ड हैक कर लिया जाता है तो आपके सभी अकाउंट का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है। ऐसे पासवर्ड तो बिल्कुल न बनाएं जिनका संबंध आपकी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या फिर अन्य निजी जानकारी हो। ऐसे पासवर्ड अक्सर दूसरे लोग आसानी से सोचकर हैक कर सकते हैं।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोग अपने मोबाइल नंबर या फिर डेट ऑफ बर्थ को ही अपना पासवर्ड बना लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में एक अच्छा पासवर्ड वह होता है जिसमें हर तरह के कैरेक्टर होते हैं मसलन नंबर्स, अल्फाबेट और यूनिक कैरेक्टर आदि।
