Microsoft Word सभी प्लैटफ़ार्म में उपलब्ध सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में से एक है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी डॉक्यूमेंट पर काम कर रहे होते हैं और बिना सेव किए उसे गलती से बंद कर देते हैं। ऐसा करने से वो डॉकयुमेंट डिलीट हो जाता है और आप बुरा महसूस करने लगते हैं। इस से हमारी पूरी महनत बर्बाद हो जाती है और तरह-तरह से सवाल हमारे मन में उठने लगते हैं। ऐसे हालात में फिर से पूरा दस्तावेज़ लिखने कि बात सोचकर ही गुस्सा आने लगता है। अगर ऐसा है, तो एक गहरी सांस लें और हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें जो आपके खोए हुए डॉक्यूमेंट को रिकवर करने में आपकी सहायता करेगा।

Microsoft Word एक निश्चित अंतराल के बाद वर्ड डॉकयुमेंट को स्वचालित रूप से सेव करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर डिफ़ॉल्ट रूप से प्रत्येक 10 मिनट के बाद डॉक्यूमेंट को स्वचालित रूप से सेव करता रहता है, जिसे उपयोगकर्ता द्वारा जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है।

खोया हुआ डॉक्यूमेंट रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

– सबसे पहले माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड खोलें

– इसके बाद फ़ाइल टैब पर क्लिक करें

– अब मैनेज डॉकयुमेंट पर क्लिक करें

– ड्रॉप-डाउन मेनू खुलेगा वहां रिकवर अनसेव्ड डॉकयुमेंट का विकल्प चुनें

– इसके बाद सभी अनसेव्ड डॉकयुमेंट कि सूची दिखेगी

-अपने खोये हुए डॉक्यूमेंट पर जाकर उसे रिकवर करें

– इसके बाद उसे दोबारा सेव कर लें