Aadhaar, UIDAI: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार की मांग की जाती है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा आधार जारी किया जाता है। आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान ओटीपी रिसीव करने के लिए यह अनिवार्य है।

आधार की अहमियत इतनी है तो ऐसे में कार्डधारक को इसमें अपडेटेड जानकारियों को ही दर्ज करना चाहिए। अक्सर लोग अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं लेकिन आधार में पुराना नंबर ही दर्ज रहता है। ऐसे में आधार में बदले हुए मोबाइल नंबर को लिंक करना जरूरी हो जाता है। लोग इस काम को लटकाए रखते हैं। मोबाइल गुम हो जाने के बाद आप जब दूसरा नंबर लेते हैं तो तब भी इसकी जरूरत पड़ती है।

हम आपको बदले हुए मोबाइल नंबर को आधार के साथ आसानी से लिंक करने का तरीका बता रहे हैं। इसके जरिए आप आसानी से इस आधे अधूरे काम को पूरा कर सकेंगे। सबसे पहले आपको अपने एरिया के आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर विजिट करना होगा। यहां आपको एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा जो कि मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए होगा। ये फॉर्म 25 रुपए की फीस के साथ जमा कर दें।

आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर छपा होगा। इस नंबर के जरिए आप आधार के साथ नए मोबाइल नंबर लिंकिंग का स्टेट्स चेक कर सकेंगे। 90 दिन के भीतर यूआईडीएआई आपके नए मोबाइल नंबर को आधार के साथ अपडेट कर देता है।