अगर आप भी अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो सरकार से आपको इसके लिए सब्सिडी भी मिल सकती है। केंद्र ने जनवरी 2022 में, रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत आवासीय उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट खुद लगाना या किसी विक्रेता के माध्यम से लगवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया है।
हालांकि आप अपने घर पर जो सोलर प्लांट लगवाएंगे, सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी उसके साइज पर ही निर्भर करेगी। अगर आप बड़ा सोलर प्लांट लगवाते हैं तो आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी, वहीं छोटा प्लांट लगवाने पर कम सब्सिडी मिलेगी। चार किलोवॉट का सोलर प्लांट रोजाना कम से कम 20 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा।
कितनी मिलेगी सब्सिडी: उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। एक से तीन किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वालों को 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। तीन किलोवाट से ज्यादा और 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलगी। हाउसिंग सोसाइटी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।
हालांकि, सरकार से वित्तीय सहायता या सब्सिडी केवल आवासीय क्षेत्र के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है। संस्थागत, सामाजिक, वाणिज्यिक, औद्योगिक क्षेत्रों आदि के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं है।
कैसे करें आवेदन: आवासीय उपभोक्ता और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी DISCOMs के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। DISCOMs के ऑनलाइन पोर्टल Solarrooftop.gov.in/grid_others/discomPortalLink पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। DISCOMs से अप्रूवल लेने के बाद प्रोजेक्ट डेवलपर्स/सिस्टम इंटीग्रेटर्स या निर्माताओं के माध्यम से सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया जा सकता है।
एमएनआरई योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक आवासीय उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सूचीबद्ध विक्रेताओं से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेंडर को निर्धारित दर के अनुसार मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी राशि को कम करके रूफटॉप सोलर प्लांट की लागत का भुगतान करना होगा।