How to increase bike mileage: पेट्रोल की हर दिन बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है। अक्सर लोग अपनी बाइक की माइलेज को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं। नई बाइक चलाते हुए माइलेज बेहतर मिलती थी लेकिन बाइक के थोड़ा पुराना होने पर माइलेज पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। बाइक की माइलेज को पहले जैसा किस तरह पाएं और क्या गलती न करें।
अगर आप बाइक राइडर हैं और कम पेट्रोल की खपत में ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखना होगा। मसलन बाइक को एक ही स्पीड में चलाने की कोशिश करें। यानी स्पीड के हिसाब से लगाएं गियर- सही स्पीड और समय पर गियर शिफ्ट करने से बाइक की माइलेज बढ़ेगी।
सही टायर प्रेशर को मेंटेन करें। बाइक की सर्विस कराते रहने भी जरूरी है। इसके लिए आप ऑथराइज्ड वर्कशॉप पर विजिट करें। हमेशा अच्छी कंपनी का ही इंजन ऑयल डलवाएं। लंबे वक्त तक लो गियर में बाइक चलाने पर पेट्रोल की ज्यादा खपत होती है।
क्लच लीवर को हमेशा दबाकर रखने से बचें। अक्सर देखा गया है बाइक राइडर ऐसा ही करते हैं जो कि सही नहीं है। ट्रैफिक में रुकने पर इंजन को ऑन न रखें। अगर आप 30 सेकेंड्स से ज्यादा वक्त तक रुके रहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है। इससे आपका पेट्रोल काफी हद तक बचा रह सकता है जिससे आपकी माइलेज भी बढ़ेगी। बाइक के स्पार्क प्लग को साफ रखने से भी माइलेज में बढ़ोत्तरी होती है।