E-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे करोड़ों लोगों के लिए केंद्र सरकारी E-Shram कार्ड लेकर आई है। इस कार्ड के जरिए असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सरकार की ओर से कुछ फायदे मिलेंगे। इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी भी शख्स की पहचान को बताएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि हर E-Shram कार्डधारक को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा और ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा। सरकार ने ई-श्रम पोर्टल भी शुरू किया है जिसके जरिए पहली बार असंगठित क्षेत्र के कामगरों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। यानी यह देश का पहला ऐसा डेटाबेस है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए है।

इस तरह बनवाएं अपना कार्ड:-

  • सबसे पहले E-Shram की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें
  • आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • अब मांग गई जानकारियां (इस पर कामगर का नाम, पेशा, एड्रेस, पढ़ाई, स्किल) दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करवाएं।

ये हैं इस कार्ड के फायदे:-

इस कार्ड के जरिए कामगरों का डेटा सरकार के पास होगा। सरकार कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी जिससे कामगरों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। प्रवासी वर्कर्स को ट्रेक करने में मदद मिलेगी। इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई कामगर एक राज्य से दूसरे राज्य में चला जाता है तो सरकार को इसकी जानकारी होगी।
इससे संख्यां को ध्यान में रखकर राज्य सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे। अभी तक इसका कोई आंकड़ा नहीं होता था कि किस राज्य में कितने प्रवासी कामगर हैं। कार्डधारकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। सरकार के पास डाटा होगा कि किस कामगर के पास कौन-सी स्किल है और कौन सी स्किल के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है।