UIDAI Aadhar Card Address, Download Aadhar Card Online: क्या आपने आधार कार्ड के लिए खुद किसी आधार केंद्र से रजिस्टर किया है। अगर किया है और पोस्ट के जरिए अभी तक आपका आधार कार्ड आपके पास नहीं पहुंचा है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपने अगर आधार कार्ड पाने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं तो पोस्ट का इंतजार आपको नहीं करना पड़ेगा आप ऑनलाइन जाकर खुद यह काम कर सकते हैं।आपको तो पता ही है कि आधार कार्ड की जरूरत हर जरूरी कागजी कामों में पड़ती है। ऐसे में आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कि आधार कार्ड को आन लाइन निकालने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा।
ऐसे करें डाउनलोड-
– uidai.gov.in की वेबसाइट खोलें।
– आधार नंबर की मदद से लॉग इन कर लें इसके बाद सही पता और सेक्योरिटी नंबर भरें।
– इसके बाद आप ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– फिर इंतजार करें ओटीपी आपके ईमेल या फोन पर आएगी।
– इसके बाद आपको चंद सवालों की जवाब देना होगा जिसके बाद आप आधार कार्ड।
– यहां से आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आधार लेटर और डाउनलोड की गई प्रति दोनों वैलिड माने जाते हैं।
इसके अलावा आप देश के किसी भी कोने में रहकर किसी भी आधार केंद्र से आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने की सुविधा निशुल्क है और हां लेकिन कुछ शर्तों पर आपको पोस्टल चार्ज देने हो सकते हैं।
बता दें कि ऑनालाइन आधार कार्ड अपडेशन में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है, पोस्ट ऑफिस के जरिए इस काम के लिए कुछ तय रकम देनी पड़ती है। यह रकम 25 से 50 रुपए या उससे अधिक भी हो सकती। हालांकि, इस शुल्क में अलग-अलग पोस्ट ऑफिस के लिहाज से बदलाव भी हो सकता है। एन्लोरमेंट सेंटर पर एक बार अपडेशन के लिए ये रकम चुकानी पड़ती है। एक बार आधार कार्ड बन जाने से आपके कई कागजी काम के रोड़े खत्म हो जाते हैं।

