Tata Nexon Electric: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। नए साल की शुरुआती महीन पर अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं।
ऐसा ही सवाल यह है कि टाटा की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार आखिर कितना माइलेज देती है? इसकी कीमत कितनी है? भारतीय बाजार में साल-2020 नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है। यानी इस कार का दाम टाटा नेक्सन (पेट्रोल) की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है। इस कार को भारत की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाता है।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप इस कार को एकबार फुल चार्ज करते हैं तो आपको 312 किलो मीटर की माइलेज मिलेगी। खास बात यह है कि इसे चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। 60 मिनट में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। एक और खास बात यह है कि इस कार के साथ ग्राहकों को एक मुफ्त होम चार्जर इंस्टॉलेशन मिलता है। इसके साथ ही और 24×7 आपातकालीन चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
बता दें कि भारतीय बाजार में सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही हैं, इस साल कई इलेक्ट्रिका कार लॉन्च होने जा रही हैं जो कि बेहतरीन माइलेज का दावा कर रही हैं।