वॉशिंग मशींन की लाइफ कई सालों की होती है। कंज्यूमर रिपोर्ट्स के अनुसार, ये 10 साल से भी अधिक चल सकती हैं। बशर्ते इन्हें सही से इस्तेमाल किया जाए। लेकिन बीच में कई लोगों के यहां वॉशिंग मशीनें पस्त पड़ जाती हैं। ऐसे में उन्हें उसे दुरुस्त कराने के लिए भारी-भरकंप खर्च करना पड़ता है या फिर दोबारा नई मशीन लेनी पड़ती है। लेकिन अगर मशीन के साथ कुछ सावधानियां बरतीं जाएं, तो यह जल्दी खराब नहीं होगी और सालों तक चलेगी। वॉशिंग मशींस की देखभाल से जुड़े आसान टिप्स जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि ये खराब किन कारणों से होती है। वॉशिंग मशीन खराब होने के दो प्रमुख कारण होते हैं। पहला- सही से इस्तेमाल और रखरखाव न करना। दूसरा- मशीन के कुछ हिस्सों का टूट जाना या खराब हो जाना। मशीन में सबसे ज्यादा चार हिस्सों के खराब होने की शिकायतें सामने आती हैं, जिसमें मोटर, पंप, बेल्ट (स्लिप लूज) और गास्केट शामिल है। समय और इस्तेमाल की वजह से ये खराब हो जाते हैं या टूट-फूट जाते हैं।
ये तरीके अपनाकर बढ़ाएं वॉशिंग मशीन की लाइफ-
– महीने में मशीन के होज (पानी निकलने वाली नली) को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करें।
– मशीन में गलती से भी अधिक कपड़े न भरें। ओवरलोडिंग का सीधा मतलब मशीन को नुकसान पहुंचाना है।
– अच्छी गुणवत्ता वाले डिटरजेंट का इस्तेमाल करें। साथ ही ध्यान रखें कि उसकी मात्रा कपड़ों के अनुसार हो, अन्यथा डिटरजेंट आपकी मशीन में रह जाने पर उसेके हिस्सों को खराब कर सकता है।
– कपड़े साफ होने पर तत्काल उन्हें बाहर निकाल लें और उन्हें सुखा लें। ज्यादा देर मशीन में गीले कपड़े रखना उसे खराब कर सकता है।