Ayushman Bharat Yoajana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का सालाना इलाज मुफ्त में मुहैया करवाती है। इन 10 करोड़ चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के 85 और शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी परिवार इसके तहत कवर किए गए हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कैशलैस इलाज दिया जाता है। इस स्कीम के तहत चयनित लोग अपना नाम इस आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप इलाज के लिए पैनल में शामिल अस्पताल में लाभ उठा सकते हैं। हालांकि आपको अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड या फिर आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना होगा।
2018 में लॉन्च हुई स्कीम के जरिए अंतर्गत आपातकालीन चिकित्सा सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं शामिल की गई हैं। लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाना पड़ता। अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर होता है।
इसमें लगभग हर तरीके की बीमारी के लिए मेडिकल और अस्पताल के खर्च का कवर है। सरकार ने 2011 कि सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार लाभार्थियों सूची तैयार की है। जो लोग तय मानकों पर खरे उतरते हैं उन्हें इस सूची में जगह दी गई है।