Honda WR-V: फाइनेंस के जरिए कार खरीदना काफी अच्छा विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक को डाउनपेमेंट के रूप में छोटी रकम का भुगतान करना होता है और बाकी किस्त के रूप में भरनी होती है।

अगर आप भी फाइनेंस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 96 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद Honda WR-V का SV (Petrol) वेरिएंट घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 9,62,689 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 8,66,689 रुपये का लोन लेना होगा।

इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के भीतर आपको कुल 10,99,740 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,33,051 रुपये ब्याज होगा। यानी आपको इस लोन को चुकाने के लिए दौरान हर महीने 18,329 रुपये ईएमआई भरनी होगी।

पुरानी Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें प्राइस और अन्य डिटेल्स

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। आपको कुल 12,01,116 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,34,427 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 14,299 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
8,66,6899.8518,3292,33,05110,99,740
8,66,6899.8714,2993,34,42712,01,116

इस कार की खासियतों की बात करें तो आपको इसमें आपको 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 16.5 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करेगा। मैनुअट ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पावर स्टीयरिंग मिलेंगे।