Honda Jazz Car: फाइनेंस पर कार खरीदना ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है जो कि एकसाथ पूरी रकम देकर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार खरीदने का विकल्प देती हैं। ग्राहकों को महज कुछ डाउनपेमेंट करनी होती है और वह कार अपने नाम कर लेते हैं।

अगर आप भी फाइनेंस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो होंडा जैज कार के (V Petrol) मॉडल को 85 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद खरीद सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 8,47,102 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

85 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 7,62,102 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 9,67,080 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,04,978 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 16,118 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 10,11,024 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,48,922 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 14,042 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

यानी आप जितना ज्यादा टाइम के लिए लोन लेंगे, उतनी ही कम ईएमआई का भुगतान करना होगा। बता दें कि यह एक 5-सीटर कार है, इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन है जो कि 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसके जरिए 90 पीएस की पॉवर जनरेट होती है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है इसे सेफ्टी के लिहाज से भी एक अच्छी कार की कैटिगरी में रखा जाता है।