Honda Dio: भारतीय बाजार में होंडा के स्कूटर्स की काफी अच्छी डिमांड है। अगर आपका बजट 75 हजार रुपये के करीब है और 110 सीसी इंजन वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप होंडा के Dio पर विचार कर सकते हैं। यह स्कूटर तीन वेरिएंट (Repsol Edition, DLX, STD) में उपलब्ध है। इस स्कूटर के बेस मॉडल यानी STD की कुल कीमत 74,118 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
आप इस स्कूटर को फाइनेंस पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 7000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी और 36 महीने के लिए 67,118 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
इन 36 महीनों में आपको 86,652 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 19,534 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 2,407 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आफ 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
इस दौरान आपको कुल 99,660 रुपये का भुगतान करना होगा और जिसमें 32,542 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,661 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
110 सीसी का यह स्कूटर 7.76 PS पॉवर और 9Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 55 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे।