पुरानी बाइक खरीदने से पहले ग्राहक अमसंजस में होते हैं कि किस प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी बाइक खरीदें? बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए सेकेंड हैंड बाइक खरीदी जा सकती है।

ऐसी ही एक कमर्शियल वेबसाइट Droom.in भी है, इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंद की बाइक सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर आपको बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिल जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 29 से 38 हजार रुपये की रेंज में बाइक्स मिल जाएगी।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Honda CD 110 Dream: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 15,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 84 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.25 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 38,000 रुपये रखी गई है।

2. Honda CB Shine: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 20,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 10 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 32,500 रुपये रखी गई है।

3. Hero Splendor Pro: इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 18,909 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 81 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 100 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 29,000 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।