कार किसी की भी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा होती है। दफ्तर जाना हो या दोस्तों के साथ घूमने कार के जरिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा जाता है। यानी कि कार से न सिर्फ आपका जीवन आरामदेह बनता है, बल्कि बहुत सी परेशानी कम हो जाती हैं।

नई कार खरीदने के लिए अच्छी खासी रकम की जरूरत होती है और कई बार लोग एकमुश्त राशि के जरिए कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में डाउनपेमेंट पर कार खरीदी जा सकती है। कार कंपनियां ग्राहकों को डाउनपेमेंट पर कार खरीदने का ऑफर देती है। अगर आप डाउनपेमेंट पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 87 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद होंडा अमेज कार को अपने नाम कर सकते हैं।

इस कार की कुल कीमत 8,73,757 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 87 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 7,86,757 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको पांच साल के भीतर कुल 9,98,340 रुपये अदा करने होंगे जिसमें 2,11,583 रुपये ब्याज होगा।

  लोन अमाउंट  ब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
7,86,7579.8516,6392,11,5839,98,340
7,86,7579.8614,4962,56,95510,43,712

इस दौरान आपको हर महीने 16,639 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 10,43,712 रुपये भरने होंगे जिसमें 2,56,955 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 14,496 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।