सेकेंड हैंड बाइक खरीदना एक बेहतर फैसला माना जाता है। पुरानी बाइक खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिरकार बाइक खरीदी कहां से जाए? ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है।
कई बार लोग किसी पर एकदम से भरोसा नहीं कर पाते तो कई लोग डीलर से बाइक खरीदना पसंद नहीं करते। अगर आप भी असमंजस में हैं तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए इस अधूरे काम को निपटा सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर आपको 25 हजार रुपये से 50 हजार रुपये की रेंज में पुराना स्कूटर मिल जाएगा। ये हैं इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ विकल्प:-
1. Honda Activa 110cc: इस स्कूटर का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह स्कूटर 15,500 किलो मीटर चल चुका है। यह स्कूटर 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 109 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 10 इंच का है। इसकी कीमत 29,600 रुपये रखी गई है।
जल्द लॉन्च होगा Piaggio One Electric स्कूटर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
2. Honda Activa125 STD: इस स्कूटर का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह स्कूटर 12,000 किलो मीटर चल चुका है। यह स्कूटर 54 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 124 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.60 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 10 इंच का है। इसकी कीमत 30,000 रुपये रखी गई है।
यहां 18 हजार रुपये में मिल रहा पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डिटेल
3. Honda Activa 110cc: इस स्कूटर का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्कूटर के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह स्कूटर 19,000 किलो मीटर चल चुका है। यह स्कूटर 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 109 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 10 इंच का है। इसकी कीमत 26,0000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई स्कूटर से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी स्कूटर दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुराना स्कूटर खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।