Hero Pleasure Plus: अगर आप 110 सीसी इंजन से लैस स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर प्लस पर विचार कर सकते हैं। आप इस स्कूटी के प्लेटिनम वेरिएंट को 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। बीएस6 स्कूटर वाले इस स्कूटर की कुल कीमत 78,039 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 70,039 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 90,432 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 20,393 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,512 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,03,980 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 33,941 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,733 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस स्कूटी में आपको 110 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको इसमें ड्रम ब्रेक और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3डी क्रोम लोगो देखने को मिलेगा। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस स्कूटी में 4.48 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। आपको इसमें एलईडी टेललाइट, एनालॉग ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर मिलेगा। इसमें ऑक्सीजन सेंसर लगे हैं जो कि बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। खास बात यह है कि इसमें साइड स्टैंड सेंसर दिया गया है जिससे राइडर को सुरक्षा मिलती है।