Hero Electric AE-47 Bike: इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ रुख कर रहे हैं। बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से छुटकार पाना चाहते हैं तो आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं। घर पर ही इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero Electric AE-47 पर विचार कर सकते हैं। यह बाइक इस साल नवंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। यह बाइक अबतक लॉन्च हो चुकी होती लेकिन कोविड संकट के चलते कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को टाला हुआ है।

इस बाइक की खासियत यह है कि फुल चार्ज पर 160 किलो मीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 85 किलो मीटर प्रति घंटा है। 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 9 सेकंड का समय लगेगा।

इस बाइक की बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बाइक में 3.5 किलोवाट की लिथियम बैटरी लगी होगी। इस बाइक का प्राइस 1,25,000 से 1,50,000 रुपये के बीच हो सकता है।

इस बाइक में आपको 290 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मोबाइल चार्जर, वॉल्क असिस्ट और रिवर्स मोड मिलेगा। इस बाइक में मोबाइल एप सपोर्ट मिलेगा जिससे जीपीएस जीपीआरएस, रियल टाइम ट्रैकिंग और जियोफेंसिंग हो सकेगी।