Hero BS6 Xpulse 200T: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने बीएस6 एक्सपल्स 200टी (Xpulse 200T BS6) बाइक शनिवार को लॉन्च कर दी। बाइक की कीमत 1,12,800 रुपये (दिल्ली, एक्स शो रूम) है। इस बाइक की कीमत बीएस4 मॉडल (Xpulse 200 BS4) से 17 हजार रुपये ज्यादा है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
नए मॉडल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे पहले से ज्यादा पॉवरफुल बनाते हैं। कंपनी ने इस बाइक में 190.66 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। यह एक ऑयल कूल्ड इंजन है।
फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक 17.8बीएचपी पॉवर और 16.15 एनएम टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। हालांकि इसका लुक बीएस4 मॉडल की तरह ही है। नई बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक और मैट्टे शील्ड गोल्ड कलर में उपलब्ध करवाया है।
इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल एलईडी हेडलैम्प, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन और ट्रेवल रेडी सस्पेंशन मिलते हैं। इसमें आपको फ्रंट डिस्क 276 एमएम, 130 एमएम रेडियल रियर टायर और सेल्फ और किक स्टार्ट फीचर मिलता है।
इस बाकइ में मल्टी प्लेट वेट कल्च, ट्यूबलैस टायर, कंप्यूटर के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल राइडगाइड एप के साथ 12 V-4Ah की बैटरी लगई है। खास बात यह है कि इसमें सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम के लिए टेलेस्कोपिक दिया गया है और 10 स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट फ्रंट भी है।