निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अभी भी काफी लोकप्रिय है। वरिष्ठ नागरिक ही नहीं युवा लोग भी इनकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं। इस निवेश में पैसे नुकसान का डर नहीं होता है और आपको ठीकठाक रकम निवेश के बाद मिलती है।
ज्यादा दिन में अधिक ब्याज की उम्मीद के लिहाज से एफडी ज्यादा प्रभावी नहीं होती है। लेकिन अगर आप साल दो साल के लिए बिना कोई रिस्क उठाए ज्यादा ब्याज की उम्मीद कर रहे हैं तो एफडी आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता है।
अगर आप एफडी में निवेश की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। एफजी में निवेश से पहले आपको हम बता रहे हैं कई सारे बैंकों की तुलनात्मक ब्याज दरें। अलग-अलग समय के लिए 1 करोड़ के डिपॉजिट तक के क्या हैं ब्याज दरें हम आपको बता रहे हैं।
HDFC Bank: 6 महीने से एक साल के लिए अगर आप HDFC बैंक में कोई एफडी कराते हैं तो आपको 5.40-6.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। वहीं एक से दो साल के लिए एफडी कराने पर 6.45 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। दो से तीन साल की एफडी पर 6.45-6.85 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। तीन से पांच साल पर आपको 6.75-6.85 ब्याज दर मिलेगी। जबकि पांच साल और उससे से ज्यादा समय पर एफडी पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत होगी।
Yes Bank:6 महीने से एक साल के लिए अगर आप Yes Bank में कोई एफडी कराते हैं तो आपको 6.85-7.15 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। वहीं एक से दो साल के लिए एफडी कराने पर 7.25-7.40 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। दो से तीन साल की एफडी पर 7.25-7.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। तीन से पांच साल पर आपको 7.25 ब्याज दर मिलेगी। जबकि पांच साल और उससे से ज्यादा समय पर एफडी पर ब्याज दर7.25 प्रतिशत होगी।
6 महीने से एक साल के लिए अगर आप ICICI में कोई एफडी कराते हैं तो आपको 5.50-6.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। वहीं, एक से दो साल के लिए एफडी कराने पर 6.45-6.85 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। दो से तीन साल की एफडी पर 6.75-6.85 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। तीन से पांच साल पर आपको 6.75 ब्याज दर मिलेगी। जबकि पांच साल और उससे से ज्यादा समय पर एफडी पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत होगी।