Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत बीमाधारक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मुहैया करवाया जाता है। खास बात ये है कि यह बीमा राशि सालाना 12 रुपये के प्रीमियम भरने पर मुहैया करवाई जाती है। 12 रुपये का यह प्रीमियम किसी पानी की बोतल के दाम से भी कम है। सुरक्षा बीमा हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाए।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को आकस्मिक बीमा कवर प्रदान करना है। इस योजना में दुर्घटना, पूर्ण विकलांगता होने पर बीमा कवर दिया जाता है। इसके तहत अगर कभी किसी के साथ ऐसा होता है तो उसे और उसके परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है। यह बीमा कवर एक साल के लिए दिया जाता है।
यानि कि प्रीमियम भरने के बाद एक साल के अंदर दुर्घटना या पूर्ण विकलांगता होने पर यह कवर मुहैया करवाया जाता है। अगर पॉलिसीधारक को यह बीमा कवर आगे बढ़ाना हो तो वह 12 रुपये का प्रीमियम भरकर फिर से इसे रिन्यू करवा सकता है।
इस योजना के तहत अगर कोई किसी दुर्घनटा में दोनों आंख और दोनों हाथ पैर खो देता है तो उसको 2 लाख का कवर मिलता है। वहीं अगर कोई अपनी एक आंख, एक पैर और एक हाथ को खो देता है तो उसे 1 लाख रुयपे का बीमा दिया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये मात्र है। पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है। यदि किसी ग्राहक के बैंक में एक से अधिक बचत खाते हैं, तो केवल एक ही प्रधान मंत्री स्वास्थ्य बीमा याजना नीति जारी की जाती है।