एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत को लेकर सरकार ने अहम जानकारी साझा की है। सरकार द्वारा उस दावे को पूरी तरह से खारिज किया गया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि एलपीजी सिलिंडर के दामों में साप्ताहिक और प्रतिदिन के आधार पर बदलाव होंगे।
सरकारी फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की है। ट्वीट में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियां अब गैस सिलेंडर के दामों में प्रतिदिन या साप्ताहिक तौर पर बदलाव करने का विचार कर रही हैं। यह दावा गलत है। भारत सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में परिवर्तन संबंधी कोई घोषणा नहीं की है।
पीआईबी ने वायरल खबर की कटिंग भी साझा की है। इसमें में दावा किया जा रहा है कि दिसंबर में दो बार कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी के वितरकों अब हर हफ्ते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करेगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह बदलाव प्रतिदिन के हिसाब से भी हो सकता है। हालांकि सरकार ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया है।
वहीं इससे पहले पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा उसे दावे को भी खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर तीन महीने तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो वह रद्द हो जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि यह दावा पूरी तरह से गलता है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट में कहा ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने की स्थिति में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं।’