Greater Noida News: नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। आने वाले नए साल में ग्रेटर नोएडा के लोगों को ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो वेस्ट और जीटी रोड को जोड़ने वाला एक शॉर्टकट रास्ता मिल सकता है। ग्रेटर नोएडा में एलजी राउंडअबाउट से देवला तक लोहिया नाले के रास्ते पर सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। भविष्य में यह रूट एलजी चौक से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा के सेक्टर-142 से जुड़ जाएगा।
अभी तक ग्रेटर नोएडा के लोगों को घंटा चौक, सूरजपुर कस्बा या जिला कोर्ट के पीछे से होकर जीटी रोड और दादरी तक जाना पड़ता था। इन रास्तों पर ज्यादातर ट्रैफिक देखने को मिलता है। इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है और साथ ही साथ उनका समय और ईधन दोनों ही बर्बाद होता है। इस नई सड़क के बन जाने से 3-4 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और लोगों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।
प्रोजेक्ट में कितनी आएगी लागत?
लोहिया नाला ग्रेटर नोएडा में देवला के पास मौजूद है। यह क्षेत्र के इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल एरिया को पार करता है। यह रास्ता ग्रेटर नोएडा में मौजूद मोनाथल तक जाता है। इस रास्ते की लंबाई 23 किलोमीटर है। यह नाला ग्रेटर नोएडा की प्राकृतिक जल निकासी के लिए भी अहम है। नाले की हालत का सीधा असर ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों पर देखने को मिलता है। हालांकि, अब यहां पर हरी-भरी जगह, साइकिल ट्रैक और पैदल पार पथ भी बनेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत की बात करें तो करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बदले गए फ्लाइट्स में हैंड लगेज के नियम
इससे क्या बदल जाएगा?
इस प्रोजेक्ट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी और गाजियाबाद के लोगों को आसान और मजबूत कनेक्टिविटी मिल जाएगी। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। लोगों का वक्त और ईंधन दोनों की ही बचत होगी। नाले के सौंदर्यीकरण से शहर की सुंदरता और पर्यावरण में सुधार होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया है कि इस सड़क को बनाने का काम अगले छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। लोहिया नाले की पटरी पर मिट्टी डालने और कंक्रीट बिछाने का काम भी तेज स्पीड से किया जा रहा है। दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ आनंद विहार का फ्लाईओवर, इन लोगों को मिलेगी सहूलियत पढ़ें पूरी खबर…