गोल्ड में निवेश करना निवेश के बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जाता है। अगर कोई बिना जोखिम के अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को निवेश करना चाहता है तो उसे सलाह दी जाती है कि वे गोल्ड खरीद लें। धनतेरस का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर सोने खरीदना शुभ माना जाता है।

गोल्ड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके दाम में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही है। अगर साल 1925 से आज तक सोने के दामों में आई तेजी का पर नजर डाली जाए तो यही नतीजा निकलेगा। गोल्ड में निवेश करने वाले खरीदारों को इसके जरिए हमेशा से बढ़िया रिटर्न मिलता रहा है। भारतीयों के लिए तो सोने में निवेश करना एक परंपरागत निवेश है। वक्त के साथ-साथ गोल्ड ने त्योहारों, फैशन के लिए और स्टेट्स सिंबल के तौर पर लोगों के बीच हाथों-हाथ स्वीकार किया जाता है।

गोल्ड में निवेश करना कितना फायदेमंद है आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि साल 2000 में प्रति दस ग्राम सोना 4400 रुपये था जो कि आज 50 हजार रुपये के पार जा पहुंचा है। बीते 95 साल में तो इसके दाम में रिकॉर्ड तेजी आई है। साल 1925 में प्रति दस ग्राम सोना 18.75 रुपये का था जो कि अगले 20 साल में 62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

इसके बाद अगले 20 साल यानी 1965 में सोना 71.75 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर मिल रहा था। इसके बाद 1985 में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 2,130 रुपये था। इसके बाद अगले 20 साल में सोने के दाम में तीन गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई और इस दौरान प्रति 10 ग्राम का रेट 7,000 रुपये था। बात करें बीते साल की तो सोना 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बेचा गया था। वहीं बात करें आज (8 नवंबर) की तो सर्राफा बाजार में सोना करीब 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर बेचा जा रहा है।