WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है। हर महीने 1.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए WhatsApp कुछ नई दिलचस्प फीचर्स लाने वाला है। WhatsApp चार ऐसे नए फीचर्स लाने वाला है जो उपयोगकर्ता के अनुभव को और अधिक रोमांचक बना देंगे। आइए हम आपको बताते हैं उन चार नए अपडेट्स के बारे में –
डार्क मोड: हाल ही में ये फीचर बहुत सारे ऐप में आया है। यह फीचर WhatsApp में अगले महीने आ सकता है। ये फीचर फ़ेसबुक में पहले ही आ चुका है ऐसे में WhatApp इस जल्द से जल्द लॉंच करना चाहेगा। फीचर न केवल सौंदर्यशास्त्र में सुधार करेगा, बल्कि रात के समय में ऐप का उपयोग करते समय आंखों पर खिंचाव को भी कम करेगा।
बूमरैंग वीडियो: बूमरैंग वीडियो फीचर इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हो गया है और अब उपयोगकर्ता WhatsApp पर भी जल्द ही इसकी उम्मीद कर रहे हैं। WhatsApp अपडेट को फॉलो करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, बूमरैंग फीचर जल्द ही वीडियो टाइप पैनल के जरिए WhatsApp में आने वाला है। ये फीचर यूजर्स को बूमरैंग वीडियो बनाने और अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भेजने में या फिर स्टेटस में लगाने में मदद करेगा।
मेमोजी स्टिकर: मेमोजी उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत स्टिकर और इमोटिकॉन बनाने की अनुमति देता है। WhatsApp ने पहले ही iOS उपयोगकर्ताओं के लिए लेटेस्ट बीटा संस्करण 2.19.90.23 के साथ मेमोजी स्टिकर फीचर पेश किया है। ये जल्द की आंड्रोइड यूजर्स के लिए लॉंच किया जाएगा।
एल्बम: WhatsApp जल्द ही अपने वेब संस्करण में ’एल्बम’ फीचर लेकर आयेगा। इसके तहत यूजर्स फ़ोटो और वीडियो को ग्रुप कर के भेज सकते हैं। यह सुविधा 2018 से मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है और यह काफी लोकप्रिय है। अब ये जल्द ही वेब संस्करण में भी आने वाली है।