फाइनेंस पर कार खरीदना कई मायनों में एक बेहतर सौदा माना जाता है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं वे इस विकल्प को चुन सकते हैं। ग्राहक को कार की कुल कीमत में से कुछ हिस्सा डाउनपेमेंट के रूप में चुकाना होता है।
अगर आप एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फोर्ड फिगो का टॉप Titanium Blu (Petrol) 82 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 8,17,726 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
82 हजार रुपये की एकमुश्त डाउपेमेंट के बाद आपको इस कार के लिए कुल 7,35,726 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 9,33,600 रुपये का भुगतान करना जिसमें 1,97,874 रुपये ब्याज होगा। यानी की आपको कार की कुल कीमत के अलावा 1,97,874 रुपये अतिरिक्त भरने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह 15,560 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 10,19,592 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,83,866 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 12,138 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Maruti की पुरानी कार खरीदनी है तो यहां से खरीद सकते हैं
इस कार में आपको 1499 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.96 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा। यह कार 18 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको टचस्क्रीन, व्हील कवर्स, पावर विंडो फ्रंट और एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।