Ford Figo Car Price: कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की आमदनी पर असर पड़ रहा है। महामारी के इस दौर में कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह खुद की कार से सफर करना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं। ऐसे में अगर आपने नई कार खरीदने का मन बना लिया है पर एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस पर कार खरीदना बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जाता है।

आप 95 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद फोर्ड फिगो के टॉप मॉडल Titanium Blu Diesel मॉडल  को अपने नाम कर घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 9,52,907 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 8,57,907 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

पांच साल के दौरान आपको कुल 10,88,640 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,30,733 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 18,144 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।

इस दौरान आपको कुल 11,88,936 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 3,31,029 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 14,154 रुपये ईएमआई भरनी होगी।

इस कार में आपको 1194 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.96 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर डीजल पर 18.5 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा। इस कार में आपको हलीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल मिलेगा। नए ट्विक्ड हेडलाइट और 15 इंच का एलॉय व्हील इस कार में शामिल किया गया है।