साल की शुरुआत में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फोर्ड फिगो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। फोर्ड की कारें बेहतर इंजन के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही अगर आप डीजल हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर चुके हैं तो फोर्ड फीगो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस कार के बेस मॉडल (Titanium Diesel) को आप 86 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस हैचबैक कार को मार्केट में लोगों ने काफी पसंद किया है।
7.55 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) वाली इस कार पर 86 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के टाइम पीरियड के लिए कुल 7,76,338 रुपये का लोन लेने होगा।
इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको पांच साल में कुल 9,85,140 रुपये भरने होंगे। यानी आपको 16,419 रुपये ईएमआई के रूप में पांच साल तक भरने होंगे। इस कुल अमाउंट में से 2,08,802 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।
आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान 86 हजार रुपये की डाउनपेमेंक के बाद आपको पांच साल के टाइम पीरियड के लिए कुल 7,76,338 रुपये का लोन लेने होगा।
इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको पांच साल में कुल 10,75,872 रुपये भरने होंगे। यानी आपको 12,808 रुपये ईएमआई के रूप में पांच साल तक भरने होंगे। इस कुल अमाउंट में से 2,99,534 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।