नई कार लेने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत होती है। कई बार लोग कम बजट के चलते नई कार नहीं खरीद पाते। ऐसे में फाइनेंस पर कार खरीदना फायदेमंद माना जाता है। अगर आप एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं।
अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई कार खरीदने की प्लानिंग में हैं तो Ford Aspire पर विचार कर सकते हैं। आप इस कार के Ford Aspire Titanium Diesel वेरिएंट को 95 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस कार की कुल कीमत 9,52,978 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 8,57,978 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
पांच साल के दौरान आपको कुल 10,88,700 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,30,722 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 18,145 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 11,89,020 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 3,31,042 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 14,155 रुपये ईएमआई भरनी होगी। इस कार में आपको 1196 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 72.42 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
इस कार में आपको 1499 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.96 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर डीजल पर 24.4 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर, रियर व्यू मिरर, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पावर स्टीयरिंग मिलेगा।