बेहतर माइलेज के लिए कार निर्माता कंपनियां अपनी बेस्ट सेलिंग कारों के सीएनजी वेरिएंट भी ऑफर करती हैं। वे ग्राहक जो कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते परेशान हैं तो सीएनजी कार खरीदते हैं। इसकी रनिंग कॉस्ट भी कम आती है। यानि एक बार पैसा खर्च कर आप लंबे समय तक फायदा उठा सकते हैं। सीएनजी कार वाले ग्राहकों को कई जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए।
कई लोग कंपनी फिटेड सीएनजी कार न खरीदकर किसी लोकल शॉप से किट लगवा लेते हैं। ओरिजनल कंपनी फिटेड सीएनजी किट की आधी कीमत पर लोकल सीएनजी किट मिल जाती है। यही वजह है कि लोग बाहर से लोकल किट लगवा लेते हैं।
ये हैं वो CNG कार जो देती हैं बढ़िया माइलेज! जानें कीमत और अन्य डिटेल
ऐसे में लोकल सीएनजी किट लगवाने से बचना चाहिए। ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी वाली किट ही लगाई चाहिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली एक-एक चीज बेहतर क्वालिटी की होती है। ऐसे में आग लगने का खतरा बेहद कम होता है।
सीएनजी वाली कार में स्मोकिंग करना भी जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि सीएनजी किट से जरा सी भी लीकेज हो जाए तो कार में तेज धमाका हो सकता है और देखते ही देखते कार राख में बदल सकती है।
कार की सर्विस की तरह ही सीएनजी किट की भी सर्विसिंग भी समय-समय पर करवानी चाहिए। इससे भी सीएनजी वाली कार में आग लगने के खतरे को टाला जा सकता है।

