रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर अब लोगों के जेब पर दिखाई देने वाला है। यानी महंगाई बढ़ने वाली है। फरवरी के अंत में शुरू हुए हुए इस जंग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीम 140 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। पिछले 14 साल में कभी कीमत इतनी नहीं रही। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ना तय है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतें देश में आम आदमी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि इसका सीधा असर उसके जेब पर पड़ेगा। हालांकि, आप कुछ आसान तरीकों को फॉलो करके महीने में लगभग 10 फीसदी पेट्रोल का खर्च बचा सकते हैं। इससे आपका खर्च भी बचेगा और बाइक या कार काफी मेंटन रहेगी।
कार का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- कार को छांव या बेसमेंट में रखें। इससे उसका टेम्परेचर 60 डिग्री तक नहीं पहुंचेगा। इससे एसी कंप्रेसर पर दबाव कम होगा। कार जल्द ठंडी होगी।
- गाड़ी अगर धूम में खड़ी रहती है तो 30 सेकेंड तक दरवाजे को खुला छोड़ दें। गेट को चार से पांच बार खोले और बंद करें। इससे गर्म हवा बाहर निकल जाएगी। कार में बैठने के बाद एसी चालू कर दें और कुछ वक्त के लिए खिड़कियां खोल दें। गर्म हवा बाहर निकल जाएगी।
- कार के क्लच को बेवजह इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से ईंधन की खपत ज्यादा होती है। इसका इस्तेमाल केवल गियर शिफ्ट और जरूरत पड़ने पर ही करें।
Also Read
मोटरसाइकिल के लिए उपाय
- सबसे पहली बात बाइक की रफ्तार एक समान रखें। अचान से स्पीड न बढ़ाएं। इससे तेल की खपत ज्यादा होती है।
- बाइक का इंजन सर्विस जरूर करवाएं। ट्रैफिक में रहने पर बाइक बंद कर दें।
- बाइक की चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें ताकि वह स्मूथ तरीकेसे चले।
- क्लच को जोर से न दबाएं। ज्यादा समय तक लो गियर में गाड़ी न चलाएं। इंजन को आगे से कवर न करें।