एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग अब पहले ज्यादा आसानी हो गई है। गैस कंपनियां टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर ग्राहकों के ऑर्डर रिसीव करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। गैस कंपनियां लोगों की जरुरत के मुताबिक सिलिंडर मुहैया करवाती है।

मसलन अगर कोई स्टूडेंय है या अकेला शख्स तो उसके लिए पांच किला ग्राम का सिलिंडर बेहतर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें 14 किलो ग्राम सिलिंडर की जरुरत नहीं होती। इस पांच किलो वाले सिलिंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बेहद ही आसाना है लिहाजा विद्यार्थियों, प्रवासी मजदूरों, आईटी प्रोफेशनल, बीपीओ कर्मियों के बीच इसकी काफी मांग रहती है।

बड़े सिलिंडर की तुलना में इस सिलिंडर को खरीदने के लिए ग्राहकों को सिर्फ पहचान पत्र दिखाना होता न कि एड्रेस प्रूफ। यानी की अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं भी है तो तब भी आप पांच किलो वाला सिलिंडर ले सकते हैं। अब तो उज्ज्वलता स्कीम के तहत अब उपभोक्ताओं को 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर भी प्राप्त हो रहा है।

अगर आप 5 किलो का सिलेंडर लेना चाहते हैं तो अपने नजदीक में स्थित किसी भी गैस एजेंसी में संपर्क कर होम डिलीवरी करवा सकते हैं। अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क साधकर भी सिलिंडर लिया जा सकता है।

खास बात यह है कि गैस एजेंसी द्वारा यह 5 किलो का सिलेंडर महज 2 घंटे के भीतर डिलीवर भी कर दिया जाता है। हालांकि, इसके लिए कम से कम 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसुला जाता है। आपको हॉकर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को बताना होता है और इसके बाद ही सिलिंडर ग्राहकों को सौंपा जाता है।