व्यापारी, नौकरीपेशा, सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों से बीच बैंक फिक्स डिजोजिट यानी एफडी निवेश पसंदीदा माना जाता है। ऐसे में अगर एफडी निवेश में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले कमर्शियल बैंकों की तुलना करें तो छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स डिपोजिट पर अधिक ब्याज देते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए चुनिंदा मैच्योरिटी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसी तरह सूर्योदय स्मॉल बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रमश: 8.5 और 8.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

ऐसे में हम आपको यहां तीनों बैंकों में ग्राहकों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज और उनकी समयसीमा पर जानकारी देंगे-
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank)-
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर आप सात से 90 दिनों के लिए एफडी कराते हैं तो बैंक आपको चार फीसदी की दर से ब्याज देगा। इसी तरह से 91 से 180 दिनों पर 6 फीसदी, 181 से 364 दिनों के लिए सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अगर आप 12 से 15 महीने और 15 महीने एक दिन से 18 महीने की एफडी कराते हैं तो बैंक आपको क्रमश: 8 और 8.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा। अगर आप 18 महीने एक दिन से 21 महीने की एफडी कराते हैं तो 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 21 महीने एक दिन से 24 महीने की एफडी पर 8.75 की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी में सबसे अधिक ब्याज 9 फीसदी है जो ग्राहकों को 24 महीने एक दिन 36 महीने की एफडी पर मिलेगा। इसके अलावा 3 साल एक दिन से पांच साल और पांच साल एक दिन से सात साल की एफडी पर क्रमश: 7 और आठ फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

एफडी निवेश में बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा दी है। लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट देगा।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 45 दिन और 56 से 90 दिन की एफडी पर 4.75 व 5.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 90 से 180 दिन की एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह 181 से 270 दिन पर 7 फीसदी, 271 दिन से एक साल से कम पर 7.25 फीसदी, 1 साल से 455 दिनों पर 8.20 फीसदी, 456 दिनों से 2 साल से कम पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 2 से पांच साल कम दिनों तक की एफडी कराते हैं तो बैंक 8 फीसदी की दर से ब्याज देगा और पांच साल की एफडी पर 8.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पांच साल से दस साल की एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Suryoday Small Finance Bank)-
सूर्योदय स्मॉल बैंक आपको 7 से 45 दिन की एफडी पर चार फीसदी की दर से ब्याज देगा। अगर 46 से 90 दिनों तक, 91 दिन से 6 महीने तक, 6 महीने से 9 महीने तक निवेश करते हैं तो क्रमश: 5, 5.5 और 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह से तीन साल से ज्यादा और पांच साल के कम वक्त के लिए निवेश करते हैं तो 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो 8.25 फीसदी और 5 से दस वर्ष के लिए निवेश करते हैं तो 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।