अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट सेवा बंद है तो आप तब भी किसी को भी मैसेज और फोटो भेज सकते हैं। जी हां बिना इंटरनेट के भी ऐसा किया जा सकता है। यही नहीं आप चैटिंग भी कर सकते हैं। ये सब फायरचैट एप के जरिए संभव है। इंटरनेट शट डाउन की स्थिति में यह एप एक कारगार टूल है। इसे सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ओपन गार्डन ने तैयार किया है। इस एप के जरिए नेटवर्क के भी आप अपने आस-पास के फायर चैट यूजर से चैट कर सकते हैं।

आईफोन और ऐंड्रॉयड यूजर्स इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल यह एप ओपन गार्डन की मेश नेटवर्किंग टेक्नॉलजी पर काम करता है। इस तकनीक में किसी नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती। यह सेल्‍यूलर नेटवर्क के बगैर चल सकता है जिसका मतलब है कि जहां कोई नेटवर्क न हो वहां पर भी ये एप काम करता है।

इस तकनीक में अपने ब्लू टूथ या वाई-फाई रेडियो के जरिए एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। यानि कि यह एप यूजर्स के फोन के वाईफाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ जैसी टेक्नॉलजी को यूज करता है जिससे आस-पास के फोन एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाते हैं। इसे पब्लिक ट्रांस्पोर्टेशन, क्रूज शिप, कैंपस और क्राउडेड इवेंट्स में यूज किया जा सकता है।

हालांकि इस एप में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। यानि की एक ओपन नेटवर्क चैटिंग एप होने के चलते आपकी चैटिंग, फोटो जैसे कंटेट पर एप की तरफ से कोई गारंटी नहीं मिलती।

कंपनी के मुताबिक, अगर किसी शहर के सभी नेटवर्क को बंद कर दिया जाए तो यह एक कमाल की एप है। क्योंकि बिना इंटरनेट के इस्तेमाल की जाने वाली यह एप कई तरह के फायदे देती है। इसकी खासियत यह है कि इस एप से जितने लोग जड़ते जाते हैं इसका नेटवर्क और स्ट्रांग होता जाता है। इसलिए इन्हें सेल्फ हीलिंग नेटवर्क्स भी कहा जाता है।