बैंक खाता बंद करने पर ग्राहकों को एक चार्ज देना होता है। अक्सर देखने को मिलता है जब किसी ग्राहक के पास एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं और वह किसी एक एक खाते को बंद करवाना चाहता है। बैंक खाता बंद करने के लिए कितना चार्ज वसूल जाएगा यह बैंक पर निर्भर करता है। यानी की फीस कितनी देनी होगी यह ग्राहक का खाता किस बैंक में है इस पर निर्भर करता है।

नियमों के मुताबिक अगर कोई ग्राहक अपना बैंक खाता एक साल से पहले बंद करवाना चाहता है तो उसे फीस देनी होगी। बैंक एक साल से ज्यादा पुराने खाते को बंद करने पर कोई चार्ज नहीं वसूलते। इसके अलावा अगर किसी ग्राहक का खाता नया है और वह 14 दिन भीतर इस बंद करवाता है तो ऐसी परिस्थिति में भी फीस नहीं वसूली जाती।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा खाता बंद करने पर ली जानी वाली फीस पर बैंकों को विशेष दिशा निर्देश नहीं है। ऐसे में यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह कितनी फीस वसूल करते हैं। सभी बैंक खाता बंद करने पर अलग-अलग चार्ज वसूलते हैं। बैंक खाता किस प्रकार का है यह इस पर निर्भर करता है।

उदाहरण के तौर पर देश का सबसे बड़ा सरकार बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 14 दिन के बाद और 1 साल के भीतर खाता बंद करावाने पर 500 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूल करता है। इसी तरह अन्य बैंक भी चार्ज वसूलते हैं। अगर आप अकाउंट बंद करवना चाहते हैं और साथ इस पेनल्टी से भी बचना चाहते हैं तो बैंक खाता खुलने के 14 दिन के भीतर या फिर एक साल बाद ही ऐसा करें।