इन दिनों देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। यही वजह है कि लगभग सभी ई-कॉमर्स कंपनियां खरीददारी पर शानदार ऑफर्स दे रही हैं। लेकिन कुछ धोखेबाजों ने इस अवसर को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। दरअसल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज काफी सर्कुलेट हो रहा है। यह मैसेज ‘अमेजॉन बिग बिलियन सेल ऑफर’ के नाम से सर्कुलेट हो रहा है। बता दें कि इस ऑफर के तहत लोगों को खरीददारी पर 99% तक का डिस्काउंट देने की बात की जा रही है। इस ऑफर के साथ Shop Now का एक लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी निजी जानकारी हासिल की जा रही है।

कैसे हो रही धोखाधड़ीः जैसी ही कोई यूजर भारी डिस्काउंट के लालच में ‘शॉप नाउ’ के लिंक पर क्लिक करता है तो Blogspot.com के पेज पर चला जाता है। इस पेज पर विभिन्न प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दिए गए हैं। कुछ प्रोडक्ट्स तो 10 रुपए की मामूली कीमत पर देने की बात भी की गई है। लालच में आकर जैसे ही यूजर किसी प्रोडक्ट की खरीददारी करता है तो वेबसाइट द्वारा यूजर की निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस और ईमेल आदि की जानकारी मांगी जाती है। जब यूजर जानकारी देने के बाद अपना ऑर्डर प्लेस करता है तो फिर एक मैसेज आता है, जिसमें अपने कम से कम 10 दोस्तों को यह मैसेज भेजने की अपील की जाती है। हालांकि ऐसा करने के बावजूद भी यूजर प्रोडक्ट को खरीद नहीं पाता। लेकिन इस जाल में फंसकर यूजर अपनी निजी जानकारी जरुर धोखेबाजों को दे देता है।

गौरतलब बात है कि धोखेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कीम का नाम ‘अमेजॉन बिग बिलियन सेल ऑफर’ नाम दिया गया है। जबकि बिग बिलियन सेल फ्लिपकार्ट देती है, अमेजॉन नहीं। लेकिन कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते और धोखेबाजी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज आए तो ना उसका लिंक ओपन करें और ना ही उसे आगे फॉरवर्ड करें। वरना इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। अच्छी बात ये है कि अभी तक इस मामले में किसी से क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी नहीं मांगी गई है।