What is Facebook online shop: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए भी खरीदारी की जा सकेगी। फेसबुक ने छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों की ऑनलाइन उपस्थिति को बढ़ाने और महामारी के इस दौर में उन्हें नुकसान से बचाने के लिए ‘ऑनलाइन शॉप’ सर्विस को शुरू कर दिया है। इसके जरिए छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की ऑनलाइन शॉप बना सकते हैं।
ऑनलाइन शॉप में वह अपने हिसाब से प्रॉडक्ट को रख सकेंगे। ग्राहक यानी फेसबुक यूजर्स इन सामान को चुनकर ऑनलाइन ऑर्डर दे सकेंगे। फेसबुक की यह सर्विस छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस करने वाले लोगों को संकट से उबारने में मदद कर सकती है। इस सर्विस के तहत ग्राहकों को फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल में शॉप दिखाई देंगी। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को शॉप से जो सामान पसंद आने पर वे मैसेंजर या वाट्सऐप के चैट कर अपना ऑर्डर दे सकेंगे।
फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक फेसबुक पर ऑनलाइन शॉप खोलने के लिए किसी तरह की पेमेंट नहीं ली जाएग लेकिन जब-जब ग्राहक ऑनलाइन शॉप के बीच प्रॉडक्ट खरीद-बिक्री होगी उसपर चार्ज वसुला जाएगा। और फेसबुक का कहना है कि लोग चैट करते-करते बिना कही जाए फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए शॉपिंग करें।
फेसबुक की यह सर्विस अगर सही दिशा में आगे बढ़ती है तो अमेजन जैसी ग्लोबल ई-कॉमर्स को कंपनी को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके साथ ही फेसबुक भी ऑनलाइन शॉपिंग बिजनेस में अपनी साख को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेगा।