इलेक्ट्रिक व्हीक्ल कंपनी EVTRIC Motors ने लो स्पीड कैटिगरी में अपने B2B ई-डिलीवरी स्कूटर को लॉन्च किया है। मॉडल में अतिरिक्त कैरियर विकल्पों के साथ काफी जगह है और यह स्कूटर 25 किमी/घंटा की रफ्तार चलने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 110 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसमें कंपनी ने लिथियम ऑयन बैट्री लगाई है।
कंपनी का कहना है कि स्थानीय व्यवसायों के लिए सामान की डिलीवरी करने के लिए यह बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर और 150 किलो की लोडिंग क्षमता है।
EVTRIC मोटर्स ने लॉन्च किए हैं ये दो इेक्ट्रिक स्कटूर, प्राइस 65 हजार से 68 हजार रुपये
ईवीटीआरआईसी मोटर्स के एमडी और संस्थापक मनोज पाटिल ने कहा, ‘ऑटोमेशन में एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, कंपनी ने इलेक्ट्रानिक व्हीक्ल सेगमेंट में कदम रखा है। हम ई-मोबिलिटी मिशन में अपना भी योगदान देना चाह रहे हैं।’
ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को भारत में अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर में एक एलईडी लाइटिंग सेटअप है, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टेललैंप मिलेंगे। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। आगे और पीछे एक-एक डिस्क के साथ मिश्र धातु के पहिये हैं। इस स्कूटर में फुट पेग्स भी दिए गए हैं। जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि इसका डिस्पले काफी बड़ा है।