Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana, ESIC: कोरोना संकट के इस दौर में लाखों लोग नौकरी से हाथ धो बैठे हैं। किसी ने मजबूरन नौकरी छोड़ दी तो किसी को कंपनी ने निकाल दिया। कोरोना महामारी का सीधा असर रोजगार पर पड़ा है। नौकरी चली जाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि दूसरी नौकरी कैसे पाई जाए। ऐसे में कुछ वक्त तो खाली भी बैठना पड़ जाता है।

ऐसे ही बेरोजगारों की जरूरत का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल मार्च से दिसंबर के बीच बेरोजगार होने वालों के लिए फैसला लिया है कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने यह घोषणा की है। मंत्रालय के मुताबिक सरकार बेरोजगारी भत्ता तीन महीने तक मिलेगा। भत्ता नौकरी जाने के 15 दिनों के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि ईएसआईसी बेरोजगारी लाभ के दावे का 15 दिनों के भीतर निपटान करेगा। तीन महीने के लिए औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम मिलेगा। इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक के लिये बेरोजगारी लाभ के तहत भुगतान को दोगुना कर दिया है।

सरकार अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत यह फायदा बेरोजगारों तक पहुंचा रही है। जो वर्कर्स एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ईएसआईसी के तहत रजिस्टर्ड हैं, उन्हें ही भत्ता दिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई: बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) की बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी ESIC ब्रांच में जमा करना होगा।