देश के संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का प्रबंधन करने वाला संगठन ईपीएफओ (EPFO) अपने सदस्यों और पेंशनर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है। दरअसल ईपीएफओ के सदस्यों और पेंशनर्स की समस्याओं और शंकाओं को दूर करने के लिए ईपीएफओ ने ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।

ईपीएफओ हर महीने की 10 तारीख को ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में ईपीएफओ के सदस्य और पेंशनर्स अपनी समस्याएं या शंकाएं ईपीएफओ के अधिकारियों के सामने रख सकेंगे और अधिकारी जल्द से जल्द उनकी समस्याएं निपटाने का प्रयास करेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन ईपीएफओ के हर क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। गौरतलब है कि यदि किसी महीने की 10 तारीख को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो अगले दिन निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि नवंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ के करीब 5 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं। वहीं पेंशनर्स की संख्या भी करीब 65 लाख है। माना जाता है कि ईपीएफओ 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का प्रबंधन कर रहा है।

ईपीएफओ अपने सदस्यों को सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आता रहता है। बीते दिनों ही ईपीएफओ ने सिर्फ एक मैसेज भेजकर खाताधारक अपने अकाउंट की जानकारी पा सकते हैं।

इसके लिए खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। खाते की जानकारी हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, मलयालम भाषाओं में भी पायी जा सकती है। अपने एसएमएस में खाताधारक को अपने यूएएन नंबर की भी जानकारी देनी होगी।