EPFO e-nomination: नॉमिनी की डिटेल को अपडेट करना आसान बनाने के लिए, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2022 की शुरुआत में अपने सदस्यों के लिए ई-नामांकन ( e-nomination) सुविधा शुरू की थी। ईपीएफओ का कहना है कि ई-नॉमिनेशन फाइल करने की कोई डेडलाइन नहीं है।

ई-नॉमिनेशन के कई फायदे हैं। इसके तहत सदस्य की मृत्यु के बाद ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट, पीएफ का ऑनलाइन भुगतान, पेंशन और पात्र नॉमिनी को 7 लाख रुपये मिलता है। एक ईपीएफ सदस्य को अपने नियोक्ता से पूछकर फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। EPFO ​​UAN पोर्टल का इस्तेमाल कर अपने EPF नामांकन को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

ऐसे करें ई-नॉमिनेशन

  • सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘सेवाओं’ टैब के ड्रॉपडाउन मेनू के तहत ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें।
  • फिर ‘सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (OCS/OTCP)’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ईपीएफओ यूएएन क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • मैनेज टैब के अंतर्गत ‘ई-नॉमिनेशन’ चुनें।
  • प्रोवाइड डिटेल्स को सेव कर आगे बढ़ें।
  • फैमिली डिटेल्स को अपडेट करने के लिए हां पर क्लिक करें।
  • पारिवारिक विवरण जोड़ें पर क्लिक करें। एक से अधिक नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं।
  • शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए नामांकन विवरण टैब का चयन करें।
  • इसके बाद सेव ईपीएफ/ईडीएलआई नॉमिनेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर ई-साइन बटन पर क्लिक करें और आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • इसके बाद ओटीपी जमा करें और आपका ईपीएफओ ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा।

ई-नॉमिनेशन ईपीएफ खाताधारकों की आय और लाभ को उनके आश्रितों को खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु के केस में स्थानांतरित करने में मदद करता है। ई-नॉमिनेशन नामांकित व्यक्तियों जैसे पति या पत्नी, बच्चों और आश्रित माता-पिता को ईपीएफ, कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (ईडीएलआई) से अर्जित राशि निकालने की अनुमति देता है।

UAN का कर सकते हैं इस्तेमाल: आश्रित सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मार्च 2022 में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों के सदस्यों के लिए ई-नामांकन प्रक्रिया शुरू की थी। EPFO ​​की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov पर सदस्य डिजिटल नामांकन जमा करने के लिए अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का उपयोग कर सकते हैं।