कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिये आन लाइन सुविधा पेश की। इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे। अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिये नियोक्ताओं के जरिये आवेदन करना होता है। अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है।
EPFO की इस पहल का फायदा ये होगा कि इससे नियोक्ता अब अपने कर्मचारियों की असल संख्या को नहीं छिपा सकेंगे। सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर सुनील बर्थवाल ने बताया कि कोई भी कर्मचारी अब EPFO की वेबसाइट पर जाकर खुद ही UAN (Unique Identification number) प्राप्त कर सकेगा। इस यूएएन नंबर में कर्मचारी के प्रोविडेंट फंड, पेंशन और जीवन बीमा संबंधी जानकारी मौजूद होती है।
बता दें कि EPFO के नियमों के मुताबिक कोई भी औपचारिक कंपनी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग काम करते हैं, उसे अपने कर्मचारियों को EPFO के जरिए सामाजिक सुरक्षा देना अनिवार्य है। EPFO खाते में कर्मचारी और नियोक्ता 12-12% का योगदान देते हैं। हालांकि कई बार कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों की सही संख्या की जानकारी नहीं दी जाती, लेकिन अब यह संभव नहीं हो सकेगा।
इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिये पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की। उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की।
(भाषा इनपुट के साथ)