7500 रुपये न्यूनतम पेंशन की मांग पर अड़े EPS 95 सब्सक्राइबर्स को खुशखबरी मिल सकती है। बीते शनिवार (07-12-2019) को 27 राज्यों से आए EPS 95 सब्सक्राइबर्स ने दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की मांग को जोरशोर से उठाया। IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी Employees’ Pension Scheme 1995 के तहत वेतन पाने वाले वेतनभोगी थे।
वेतनभोगियों के एक दल ने PMO में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह से शुक्रवार को मुलाकात कर एक मेमोरेन्डम सौंपा था और इसके जरिए बताया था कि सरकार Employees’ Provident Fund Organisation की अनदेखी कर रही है। ‘EPS 95 National Agitation Committee’ के सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर सरकार ने 25 जनवरी तक उनकी मांगों को नहीं माना तो संगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार हम आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। हालांकि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को जरुरी सुनेगी।’
इस प्रदर्शन में शामिल 65 साल की एक प्रदर्शनकारी ने कहा है कि ‘सरकार को हमारी मांगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मुश्किल से मिलने वाली हमारी सैलरी का कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड में गया…यह हमारा पैसा है…जो हमें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। हमारी मांगें Koshiyari Committee के अनुरूप ही हैं।’
यहां आपको बता दें कि Koshiyari Committee ने साल 2013 में अपना एक सुझाव केंद्र सरकार को सौंपा था। इस सुझाव में सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने की बात कही गई थी। बहरहाल अब EPS 95 सब्सक्राइबर्स को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्दी ही उन्हें खुशखबरी देगी और उन्हें पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। हालांकि अभी सरकार की तरफ से न्यूनतम पेंशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।