E-Shram Card : केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटा रखने और उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए ई-श्रम कार्ड शुरू किया था। इस कार्ड के जरिए कुछ राज्य सरकार श्रमिकों के अकाउंट में 500 रुपये महीना जमा कर रही हैं। इसके अलावा ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी दिया जाता है। श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना में 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार का लक्ष्य है कि देश के सभी 38 करोड़ मजदूर इस योजना के साथ जुड़े।

रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं मिला लाभ – ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी बहुत से लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता। इसकी सबसे बड़ी वजह आपके रजिस्ट्रेशन का रिजेक्ट होना होती है। अगर आपका रजिस्ट्रेशन कई बार रिजेक्ट हो गया है तो इसकी वजह को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन करते समय आप कोई न कोई गलती जरूर करते होंगे। जिस वजह से आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है।

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज – आधार संख्या, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या होने चाहिए। इन सभी डॉक्यूमेंट का ई-श्रम पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। अगर अपलोड करते वक्त किसी तरह की गलती करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका आवेदन कैंसिल हो सकता है।

आवेदन कैंसिल होने की दूसर वजह – ई-श्रम कार्ड का आवेदन रिजेक्ट होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह ये हो सकती है कि, आप पहले से किसी श्रम मंत्रालय की योजना के लाभार्थी है। आपको बता दें श्रम मंत्रालय की योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति ई-श्रम कार्ड का फायदा नहीं ले सकते। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा।

EPFO वाले कर्मचारी नहीं कर सकते आवेदन – कई बार देखने में आया है कि, संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी भी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं। ऐसे कर्मचारियों को आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। क्योंकि ई-श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति सरकारी पेंशनभोगी है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। पेंशनभोगी अगर इस स्कीम में आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन भी कैंसिल कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस महीने के अंत तक सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए अगली किस्त जारी करने वाली है।