देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम अगले महीने (दिसंबर) आ जाएंगे। छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में वोटिंग हो चुकी है, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में मतदान 7 दिसंबर को होना है। आगामी लोकसभा चुनाव यह खुमार छाया रहेगा। इस दौरान हर जगह मतदान करने के लिए कहा जाता है। सरकार भी मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाती है। लेकिन इस कर्तव्य को निभाने के लिए वोटर कार्ड का होना इकलौती शर्त है। इसके लिए लोग सरकारी कार्यालयों में चक्कर भी लगाते हैं। हालांकि इस काम को भी डिजिटल के इस दौर ने आसान बना दिया है। वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके बाद आप इसे ऑनलाइन ही डॉउनलोड भी कर सकते हैं। इसके आपको वह तरीका जानना भी बेहत जरूरी है, जिससे आप न सिर्फ वोटिंग के लिए बल्कि अपनी पहचान के लिए भी इस्तेमाल कर सकें।
ऑनलाइन ऐसे करें डॉउनलोड-
चुनाव आयोग की आधिकरिक वेबसाइट खोलें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको नए वोटर के तौर पर अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा।
नए वोटर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे बेसिक जानकारी मांगी जाएंगी। जैसे कि नाम, उम्र और जेंडर इत्यादि।
अगले चरण में आपसे ऐसे दो लोगों की जानकारी मांगी जाएगी जो आपकी गारंटी ले सकें। इसमें आपको उनकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
इतनी जानकारी भरने के बाद आपसे आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अटैच करने को कहा जाएगा।
इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। जो आपके रजिस्टर किए हुए फोन नंबर या ईमेल पर आएगा।
इस नंबर के आधार पर आपको पता चलेगा कि आपका वोटर कार्ड बन चुका है या नहीं।
अगर आपको वोटर कार्ड तैयार किया जा चुका है तो वेबसाइट पर अपलोड होते ही आपको डॉउनलोड का बटन दिखने लगेगा। यहां से आप अपना वोटर कार्ड डॉउनलोड कर पाएंगे।
लेकिन ऑनलाइन डॉउनलोड किए गए इस वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी आप नहीं नहीं ले सकेंगे। इसका कारण इस पर दिए जाने वाला होलोग्राम है। हालांकि, https://electoralsearch.in/ पर जाकर कोई भी आवेदन के समय दी गई सारी जानकारी वोटर कार्ड पर देख सकेगा।