एटीएम फर्जीवाड़े के रोजाना कई मामले सामने आते हैं। एटीएम कार्डधारकों की डिटेल्स, एटीएम हैक, फर्जी एटीएम चिप का इस्तेमाल कर चोर किसी की भी कमाई की गाढ़ी रकम पर सेंध लगाते हैं। अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए। आपकी एक गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा इसिलए क्योंकि हैकर्स आपके एटीएम कार्ड की सूचनाएं हासिल करने के लिए तरीकों को अपना रहे हैं। मौजूदा समय डिजिटल का दौर है, इस दौर में जब वित्तीय लेनदेन की बात आती है तो इसमें होने वाले फ्रॉड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को ऐसे 9 तरीकें बताए हैं जिसके जरिए वह जालसाजी से बच सकते हैं। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें इन 9 तरीकों को सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है।
1. एटीएम और पीओएस मशीन में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त पिन डालने पर अपने हाथ से कीपैड को कवर करें।
2. अपने पिन/कार्ड की डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
3. अपने कार्ड पर पिन को न लिखें।
4. ऐसे फोन कॉल, एसएमएस और ईमेल का जवाब न दें जिसमें आपके एटीएम कार्ड की जानकारी/पिन के बारे में पूछा गया हो।
5. बर्थडे, फोन नंबर और अकाउंट नंबर से अपने पासवर्ड सेट न करें।
6. ट्रांजेक्शन सिल्प को फाड़ दें या फिर इसे संभाल कर रखें।
7. ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले इस बात का ख्याल रखें की कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा।
8. शोल्डर सर्फिंग, कीपैड मैन्यपीलेशन और हीट मैपिंग से बचें।
9. ट्रांजेक्शन अलर्ट के लिए साइन-अप करना न भूलें।
