सफर के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि हमारी कार या बाइक का टायर पंचर हो जाता है। ऐसे में तत्काल मैकेनिक नहीं मिलने के वजह से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। पंचर होने के बाद टायर को कम्प्रेसर करने की जरूरत होती है। इससे वाहन मालिकों को थोड़ी राहत जरूर मिल जाती है।
इस समय आमतौर पर गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर्स आ रहे हैं, इस वजह से टायर की हवा एकदम से नहीं निकलती। अगर आप कभी इस विपरीत परिस्थिति में फंसते हैं तो आपके सबसे ज्यादा काम जो चीज आ सकती है वह एयर कम्प्रेसर है। इसके जरिए आप कुछ ही मिटनों में टायर को चलने लायक बना सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट पर एयर कम्प्रेसर की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है।
एक बार चार्ज करने पर कंप्रेसर की मदद से औसतन पांच बार कार टायर में हवा भरी जा सकती है। जबकि मोटरसाइकिल टायर में 6 बार हवा भरी जा सकती है। हालांकि यह इसपर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी और कितनी रकम खर्च कर कम्प्रेसर ले रहे हैं। क्योंकि मार्कट में तीन चार हजार रुपये तक के भी कम्प्रेसर भी सेल के लिए उपलब्ध हैं।
कम्प्रेसर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका साइज, डिजाइन और पीएसआई कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग कम्प्रेसर हो। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके यानी उसका मैकेनिज्म आसान हो जिससे छोटी उम्र के बच्चे से लेकर बुर्जुग तक आसानी से हैंडल कर सकें। कंप्रेसर में डिस्प्ले लगी हो तो ज्यादा बेहतर है क्योंकि जब आप टायर में हवा भरेंगे तो स्क्रीन पर आपको जानकारी मिलती रहेगी। जिससे आप सही मात्रा में टायर में हवा भर सकेंगे।